एफएनएन, रुद्रपुर : मुर्गा काटने वाला सिर्फ मुर्गा काटने का ही धंधा नहीं करता। स्मैक, चरस और अन्य मादक पदार्थों की तस्करी भी इसका धंधा है। यह हम नहीं कह रहे, बल्कि खुफिया रिपोर्ट कह रही है। एक शिकायत के बाद जब जांच हुई तो इस दबंग मुर्गे वाले की पोल पट्टी खुल गई। जनप्रतिनिधि के खास कृपा पात्र इस मुर्गे वाले पर कार्रवाई के लिए मुख्यालय रिपोर्ट भेजी गई लेकिन अभी तक कोई रिजल्ट सामने नहीं आया।
रुद्रपुर शहर में इस वक्त मुर्गा काटने वाला चर्चा में है। इसके कारनामे के चलते खुफिया विभाग पूर्व में ही उसकी रिपोर्ट बनाकर मुख्यालय भेज चुका है। ताजा मामला एक महिला के द्वारा लगाई गई गुहार थी, जिसमें मुर्गा काटने वाले की दबंगई सामने आई। खुफिया विभाग ने जांच की तो पता चला कि यह अपने इलाके में दबंगई और गुंडई के दम पर नशे का कारोबार चलाता है और उसे रुद्रपुर शहर के जनप्रतिनिधि के बेहद करीबी का आशीर्वाद प्राप्त है।
इस मुर्गा काटने वाले की इतनी हिम्मत हो गई कि वह महिला की जमीन ही कब्जाने पर जुट गया। उसे पता था कि कोई बात हुई तो नेताजी हैं न। अब इस मुर्गा काटने वाले के कारनामों की पुलिस फिर जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही जांच पूरी होने और साक्ष्य एकत्र होने के बाद कार्यवाही की जाएगी। खैर जो भी हो पर अभी भी नेता जी का संरक्षण इस मुर्गा काटने वाले को मिल रहा है जिससे इलाके के लोगों में आक्रोश है। क्रमश :