एफ एन एन, दिल्ली : थाईलैंड में अंधाधुंध गोलीबारी की घटना में 34 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में बच्चे भी शामिल हैं। हमलावर ने फायरिंग के बाद खुद की भी जान ले ली। थाईलैंड में गुरुवार को एक पूर्व पुलिस अधिकारी ने कत्लेआम मचा दिया. पहले हमलावर ने थाईलैंड में एक डे केयर सेंटर (चाइल्ड केयर सेंटर) में में अंधाधुंध फायरिंग की.
इसमें 34 लोगों की मौत हो गई. इसके बाद वपह अपने घर पर गया. वहां भी उसने कत्लेआम मचाया. पहले अपनी पत्नी और बच्चे को गोली मारी इसके बाद वपह अपने घर पर गया.
थाईलैंड के नोंग बुआ लाम्फु (Nong Bua Lamphu) में हुई इस मास शूटिंग के बाद हाहाकार मच गया. डे केयर सेंटर पर हर तरफ सिर्फ लाशें नजर आ रही थीं. बताया जा रहा है कि स्कूल में जिन 34 लोगों की मौत हुई हैं, उनमें 23 बच्चे और 2 टीचर शामिल हैं
- कुछ समय पहले ही नौकरी से निकाला गया था
वहीं, आरोपी का नाम पुलिस लेफ्टिनेंट पान्या खामराब बताया जा रहा है. हत्यारे पूर्व पुलिस अफसर की उम्र 34 साल बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले ही उसे नौकरी से निकाला गया था. पुलिस के मुताबिक, डे केयर सेंटर में फायरिंग के बाद वह घर गया. जहां उसने अपनी पत्नी और और बच्चे को गोली मारी. इसके बाद उसने हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि जब आरोपी ने फायरिंग की, तब डे केयर सेंटर में बच्चे सो रहे थे.