Monday, December 23, 2024
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडसरिया चोरी, पार्कों की बंदरबांट और टेंपो चालकों से वसूली पर पूर्व...

सरिया चोरी, पार्कों की बंदरबांट और टेंपो चालकों से वसूली पर पूर्व विधायक ठुकराल ने विधायक शिव अरोरा को घेरा

  •  कहा, दो-दो हजार ₹ देकर वोट खरीदने वाले वसूली नहीं तो क्या करेंगे
  • सरिया चोरी मामले में विधायक और पुलिस पर सीधे आरोप लगाए

एफएनएन, रुद्रपुर : पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शहर विधायक शिव अरोरा से लेकर जिले के पुलिस कप्तान और नौकरशाही पर सवाल खड़े कर दिए। ठुकराल ने कहा कि बात निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल से सरिया चोरी की हो, कॉलोनी में पार्कों की बंदरबांट की या फिर टेंपो चालकों से खुली बसूली की, सभी में स्थानीय विधायक शिव अरोरा और उनके करीबियों की संलिप्तता साफ तौर पर देखी जा रही है। पुलिस प्रशासन सीधे तौर पर इनसे मिला हुआ है। ठुकराल ने कहा कि अब ऐसे मामलों में वह चुप नहीं बैठेंगे और ईट से ईट बजा देंगे।

शहर के सिटी क्लब में बुलाई गई पत्रकार वार्ता में ठुकराल ने कहा कि वीडियो में सुर्खियां बने पंडित राम सुमित शुक्ला मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल से सरिया चोरी प्रकरण पर भी पर्दा डालने की कोशिश चल रही है। इस मामले में आरोपियों को पुलिस का संरक्षण प्राप्त है। जिला अस्पताल के पीएमएस राजेश सिन्हा की ओर से तहरीर देने के बावजूद इस मामले में रिपोर्ट तो दर्ज नहीं की गई बल्कि मामला डीआईजी ने नैनीताल पुलिस को सौंप दिया। उन्होंने इसे शर्मनाक बताया। बोले, इसके पीछे कौन है!इसका भी खुलासा होना चाहिए। विधायक पर निशाना साधते हुए ठुकराल ने कहा यह लोग निरंतर जनता की जेब पर डाका डालते हुए कमाई करने में लगे हैं। कहा, इस घटना के पीछे जो भी लोग हैं उनके नामों का खुलासा होना चाहिए। यह भी कहा कि मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल से चोरी हुआ माल गदरपुर की एक फैक्ट्री में पड़ा रहा, लेकिन पुलिस ने ध्यान नहीं दिया।

ठुकराल ने पिछले दिनों सिडकुल की बंद पड़ी फैक्ट्री से स्क्रेप चोरी मामले में भी विधायक के करीबियों का हाथ बताया। कहा कि इस मामले में स्क्रैप कारोबारी की ओर से f.i.r. न होना भी दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने टेंपो चालकों से वसूली का मामला भी उठाया। कहां कि विधायक के कुछ लोग एक करोड़ रुपए हर महीने टेंपो चालकों से वसूली कर रहे हैं। पैसा न देने पर चालकों से मारपीट की जा रही है। पुलिस टेंपो चालको की एफआईआर दर्ज नहीं कर रही। कहा, 10 साल वह विधायक रहे लेकिन कभी चवन्नी तक की वसूली नहीं की। यह भी बोले कि खुद टेंपो चालकों को लेकर वह एसएसपी से मिले लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

ठुकराल ने कहा कि रुद्रपुर में माफिया बढ़ते जा रहे हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही, और लोगों के हौसले बुलंद हैं। यह भी कहा कि जल्द ही रुद्रपुर में रंगदारी के मामले भी सामने आएंगे। आए दिन हत्या होंगी। उन्होंने एसएसपी पर सीधा हमला बोला और कहा कि तबादले की चिंता के कारण वह कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। ऐसे में वह न तो वह जनता का विश्वास जीत पाएंगे, और न ही अपने अधिकारियों का। कहा, बदले की भावना के चलते जो लोग सत्ता पक्ष के नहीं है उनको कई-कई घंटे थाने में बिठाया जाता है और बाद में जलील करके समझौता लिखवा कर थाने से छोड़ा जा रहा है। केवल यह सब अपने नेता यानी आका को खुश करने के लिए पुलिस कर रही है। प्रेस वार्ता में आशीष छाबड़ा, संजय ठुकराल, राजेश ग्रोवर आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments