एफएनएन, रुद्रपुर : रुद्रपुर के आजाद नगर में कबाड़ के अवैध गोदाम से क्लोरीन गैस के रिसाव के बाद प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। बुधवार को जनपद भर में अवैध गाड़ियों के खिलाफ अभियान चलाकर चेकिंग की गई। 276 कबाड़खानों को चेक किया गया।
अभियान के दौरान अनियमितता पाए जाने पर कबाड़खानों के विरुद्ध निम्न कार्यवाही की गई। गदरपुर पुलिस ने 5 और काशीपुर पुलिस ने एक कबाड़खाने सीज किए गए। दिनेशपुर पुलिस द्वारा 6 व रुद्रपुर पुलिस द्वारा 26, ट्रांजिट कैम्प पुलिस द्वारा 7, सितारगंज पुलिस द्वारा 5 व पुलभट्टा पुलिस द्वारा कबाड़खानों का चालान 81 पुलिस एक्ट में किया गया।
वहीं रुद्रपुर पुलिस द्वारा 8 व गदरपुर पुलिस द्वारा 6 चालान 83 पुलिस एक्ट में न्यायालय में प्रेषित किए गए। एसएसपी डॉ मंजू नाथ टीसी के अनुसार यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। आपको बता दें कि मंगलवार को रुद्रपुर के वार्ड नंबर 4 आजाद नगर में क्लोरीन गैस के हिसाब से पुलिस प्रशासन के अफसरों, पुलिस व अग्निशमन के जवानों तथा स्थानीय नागरिकों की तबीयत बिगड़ गई थी। इस मामले में अवैध रूप से गैस सिलेंडर काटने के आरोप में पुलिस ने कबाड़ गोदाम के स्वामी बबलू कश्यप के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।