एफएनएन, देहरादून : उत्तराखंड में स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए 26 स्कूलों को राज्य स्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने शिक्षा निदेशालय में आयोजित कार्यक्रम में ओवरऑल श्रेणी में 20 और उप श्रेणी में छह स्कूलों को पुरस्कृत किया।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेशभर के स्कूलों के लिए पांच मूलभूत सिद्धांत तय किए गए हैं, जिसके तहत हर स्कूल में स्वच्छता अभियान चलाए जाएंगे, हर स्कूल को एक-एक गांव गोद लेकर गांव को शत-प्रतिशत साक्षर बनाना होगा, नशा मुक्त स्कूल, ग्रीन कैम्पस स्कूल एवं प्रत्येक माह शिक्षकों, छात्रों व अभिभावकों के साथ शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
बैठक में अपर सचिव शिक्षा दीप्ति सिंह, महानिदेशक बंशीधर तिवारी, निदेशक माध्यमिक आके कुंवर, निदेशक सीमैट सीमा जौनसारी, निदेशक प्राथमिक शिक्षा बंदना गर्ब्याल, अनु सचिव विभूति रंजन, अपर निदेशक आरके उनियाल, महावीर सिंह बिष्ट, लीलाधर व्यास आदि मौजूद रहे।
- इन स्कूलों को किया गया पुरस्कृत
शिक्षा मंत्री ने ओवरऑल श्रेणी में दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, जेएमडी इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी, केन्द्रीय विद्यालय हल्द्वानी, यूपीएस छितार चौखुटिया अल्मोड़ा, पीएस बुरसोल थराली चमोली, केन्द्रीय विद्यालय जोशीमठ चमोली, पीआरबीएचएस एकेडमी काशीपुर, आरएएन पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, पीएस महाराजपुर रुद्रपुर, राजकीय बालिका हाईस्कूल डुंगरी पौड़ी, ज्योति स्पेशल स्कूल ऋषिकेश, केन्द्रीय विद्यालय ओएनजीसी देहरादून, जीजेएच स्कूल सुद्धोवाला देहरादून, केन्द्रीय विद्यालय ओएफडी रायपुर देहरादून, दून इंटरनेशनल स्कूल पौंधा देहरादून, जनरल बीसी जोशी आर्मी स्कूल पिथौरागढ़, जीपीएस सलकोट पिथौरागढ़, पीएस ढुंगीधार टिहरी गढ़वाल, यूपीएस रूहाल्की दयालपुर हरिद्वार, दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर हरिद्वार, पीएस बसोट अल्मोड़ा, केंद्रीय विद्यालय हल्द्वानी, जवाहर नवोदय विद्यालय जयहरीखाल पौड़ी, केन्द्रीय विद्यालय ओएनजीसी देहरादून, स्काई वर्ल्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल कृष्णानगर रुड़की, केंद्रीय विद्यालय अपर कैंप देहरादून को पुरस्कृत किया।
अंजू को किया सम्मानित
शिक्षा मंत्री ने राष्ट्रीय कला उत्सव में पारंपरिक लोक संगीत में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर राजकीय इंटर कॉलेज हरिपुर कालसी, देहरादून की छात्रा अंजू को सम्मानित किया। शिक्षा मंत्री ने सोशल मीडिया पोर्टल ‘शैक्षणिक संगम’ का भी लोकार्पण किया गया। शिक्षक डा. अंकित जोशी ने पोर्टल की जानकारी दी। बताया गया कि इसके माध्यम से स्कूल अपनी उपलब्धि बताएंगे।