एफएनएन, नैनीताल : नैनीताल-भवाली मोटर मार्ग में जोखिया के समीप पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा गिरने से भारी भू-स्खलन हुआ है। जिससे मार्ग में यातायात पूर्ण रुप से बंद हो गया। इस दौरान यहां से गुजर रहे राहगीर बाल-बाल बचे। बारिश के दौरान भारी मात्रा में गिरे मलबे से सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। इस दौरान यहां काफी लंबा जाम भी लग गया। जिसके बाद वाहनों को वापस लौटना पड़ा।