एफएनएन, उधमसिंह नगर : उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं और 10वीं की परीक्षा में एक बार फिर उधम सिंह नगर ने अपना परचम लहराया है। 12वीं के टॉप टेन की सूची में ऊधम सिंह नगर के छह विद्यार्थियों ने स्थान प्राप्त किया है। जबकि हाईस्कूल के दो विद्यार्थी टॉप टेन सूची में शामिल हैं।
बारहवीं में जसपुर के दर्षित ने 96.6, काशीपुर के विवेक ने 96.4, जसपुर की आसना अंसारी ने 96.2, जसपुर की वरनदीप कौर ने 96.2 और खटीमा के मोहित ने 96 प्रतिशत अंक अर्जित किया है। वहीं हाईस्कूल में काशीपुर के विशेष ने 97.2 और जसपुर के देवेश ने 96.8 प्रतिशत अंक लाकर जिले का नाम रोशन किया है।