Monday, December 23, 2024
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडकिच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने लगाया जनता दरबार, फरियादियों ने पहुंचकर...

किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने लगाया जनता दरबार, फरियादियों ने पहुंचकर अपनी समस्याओं से कराया अवगत

एफएनएन, किच्छा : आज कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ के किच्छा स्थित कार्यालय पर लगाये गए ‘जनता संवाद कार्यक्रम’ में सैकड़ों की तादात में फरियादियों ने पहुंचकर अपनी अपनी समस्याओं से अवगत कराया। जनसंवाद कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ग्राम गौरिकला निवासी शहीद देव बहादुर जी के पिता शेर बहादुर ने अवगत कराया कि विगत दिनों आयी आंधी तूफान में गांव में लगी शहीद की मूर्ति टूट गयी है उसको जल्द से जल्द ठीक करवाया जाए, जिसपर बेहड़ जी ने तत्त्काल अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को आदेशित किया के जल्द से जल्द इसको ठीक करा कर अवगत कराएं।

किच्छा के अभिभावकों द्वारा अवगत कराया गया के हिमालयन स्कूल बंण्डिया द्वारा स्कूल फीस में काफी बढ़ोतरी की जा रही है जिससे सभी अभिभावक परेशान है। शांतिपुरी 2 के ग्राम प्रधान चंद्रकला द्वारा अपने ग्राम में 5 जगह इंडिया मार्क नल लगवाने के अनुरोध किया है। वार्ड 13 के सभासद द्वारा स्कूल के सौन्दरियकरण हेतु अनुरोध किया गया है,ग्राम नौगवां में सड़क निर्माण व जन मिलन केंद्र की बाउंड्रीवाल निर्माण हेतु अनुरोध किया गया है।

ग्रामीण क्षेत्रों के साथ साथ आवासीय बस्तियों में सी सी रोड निर्माण, सड़कों की मरम्मत/पुनर्निर्माण कराने, राशन कार्ड, नाली निर्माण, पेयजल समस्या, विधवा, विकलांग, वृद्धा पेंशन के अलावा, श्रमिक भाइयों व बहनों द्वारा ई०एस०आई अस्पतालों में हो रही कठनाइयों में सुधार कराने जैसी मूलभूत समस्याओं से फरियादियों ने विधायक को अवगत कराया तथा समस्याओं के समाधान की अपील की। विधायक तिलक राज बेहड़ द्वारा सभी फरियादियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार सुना गया तथा शिकायतों से संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए साथ ही जनता की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान कराने की हिदायत दी।

जन संवाद कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष दर्शन कोली, ब्लॉक् अध्यक्ष रमेश तिवारी, सुनीता कश्यप, हाजी सरवर यार खान,जितेंद्र संधू, बिशन सिंह कोरंगा, राम नरेश शर्मा, हरविंदर सिंह मोंटी प्रधान, प्रधान राजेन्द्र सिंह, चंदन पांडेय,अकील अहमद, शरीफ अहमद, राजू, हरभजन सिंह, श्रीमती हेमलता नेगी, अंजू मठपाल, हेमा, गीता, देवकी, राजेश्वरी, योगिता, कमला, रेनू, दीपा, गीता, रेखा, मंजू, पूनम, संगीता आदि सेकड़ो लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments