Sunday, August 24, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडउत्तराखंड : लोअर पीसीएस मुख्य परीक्षा के आवेदन शुरू, पढ़िए पूरी जानकारी

उत्तराखंड : लोअर पीसीएस मुख्य परीक्षा के आवेदन शुरू, पढ़िए पूरी जानकारी

एफएनएन, देहरादून : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल अवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा के आवेदन शुरू कर दिए हैं। 24 फरवरी को जारी रिजल्ट के हिसाब से जो उम्मीदवार चुने गए हैं, उन्हें मुख्य परीक्षा के आवेदन का मौका मिलेगा।

आयोग के सचिव कर्मेंद्र सिंह की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, 12 दिसंबर को उत्तराखंड लोअर पीसीएस प्री परीक्षा का आयोजन हुआ था, जिसके नतीजे 24 फरवरी को जारी किए गए। उन्होंने बताया कि अब मुख्य परीक्षा के आवेदन शुरू किए जा चुके हैं।

  • 28 अगस्त को होगा परीक्षा का आयोजन
मुख्य परीक्षा हरिद्वार और हल्द्वानी में होगी। आयोग के मुताबिक, जो भी ऑनलाइन आवेदन पत्र भरा जाएगा और जो भी उससे संबंधित दस्तावेज होंगे, उन सबकी कॉपी 25 मार्च की शाम छह बजे तक आयोग के दफ्तर में भेजनी अनिवार्य होगी। इस परीक्षा का आयोजन 28 अगस्त को होगा।
  • इन दस्तावेजों की होगी जरूरत
– ऑनलाइन आवेदन पत्र की कॉपी
– हाईस्कूल प्रमाण पत्र की कॉपी
– ग्रेजुएशन डिग्री की कॉपी
– ग्रेजुएशन लास्ट ईयर मार्कशीट की कॉपी
– अधिमानी अर्हता होने पर, उससे संबंधित दस्तावेज की कॉपी
– एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस आरक्षण संबंधी प्रमाणपत्र की कॉपी
– स्थायी निवास प्रमाणपत्र (यदि लागू हो) की कॉपी
– केंद्र या राज्य के प्रतिष्ठान के तहत जुड़े कर्मचारी को वहां से एनओसी
– इसके अलावा किसी भी तरह के आरक्षण आदि से संबंधित प्रमाणपत्रों की कॉपी

यह है पदों की संख्या

नायब तहसीलदार 36
उप कारापाल 27
पूर्ति निरीक्षक 28
विपणन निरीक्षक 50
श्रम प्रवर्तन अधिकारी 09
आबकारी निरीक्षक 10
कर निरीक्षक 02
ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक 02
गन्ना विकास निरीक्षक 23
खांडसारी निरीक्षक 04
EXAM 2022: उत्तराखंड लोअर पीसीएस मुख्य परीक्षा के आवेदन शुरू, परीक्षा संबंधी पूरी जानकारी के लिए पढ़िए खबर
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments