
एफएनएन, रुद्रपुर : भाजपा के बागी राजकुमार ठुकराल ने चुनाव मैदान में निर्दलीय ताल ठोककर कांग्रेस प्रत्याशी मीना शर्मा के समीकरण बिगाड़ दिए हैं। ठुकराल ने भाजपा से उनकी सीधी लड़ाई को पीछे कर दिया है। सीधे तौर पर अब चुनावी रण दो सूरमा राजकुमार ठुकराल और शिव अरोरा की बीच सिमटता दिख रहा है। दो बार के विधायक राजकुमार ठुकराल की निर्दलीय दावेदारी वैसे तो कांग्रेस और भाजपा दोनों के लिए मुसीबत है लेकिन बड़ा नुकसान कांग्रेस को होता दिख रहा है। इसकी वजह वह ग्रामीण क्षेत्र है जहां से इस बार कांग्रेस मजबूत स्थिति में दिख रही थी।
भाजपा का कैडर वोट बदलता नहीं, इसलिए सीधे तौर पर इस वोट बैंक का रुझान सिंपैथी के नाते राजकुमार ठुकराल की ओर खिसकता हुआ दिखाई दे रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि लड़ाई में दो सूरमा शिव अरोरा और राजकुमार ठुकराल भिड़ सकते हैं, हालांकि मीना शर्मा अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं। उनका कहना है कि कार्यकर्ता उनके लिए जी जान से जुटे हुए हैं और जनता कांग्रेस को मौका जरूर देगी। फिलहाल रुद्रपुर का चुनाव अब रोचक मोड़ की ओर है और देखना यह है कि शिव अरोरा, मीना शर्मा या फिर राजकुमार ठुकराल में से कौन बाजी मारता है।