Monday, July 28, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यदिल्लीआरआरबी-एनटीपीसी रिजल्ट को लेकर बवाल, पुलिस से भिड़े छात्र, रेलवे ट्रैक किया...

आरआरबी-एनटीपीसी रिजल्ट को लेकर बवाल, पुलिस से भिड़े छात्र, रेलवे ट्रैक किया जाम

एफएनएन, दिल्ली : रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा के रिजल्ट में संशोधन की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन लगातार दूसरे दिन भी जारी है। राज्य के कई जिलों में छात्रों ने जमकर हंगामा किया। राजधानी पटना के अलावा नालंदा, नवादा, आरा और हाजीपुर में छात्रों ने बवाल किया। पटना में तो मंगलवार की शाम पुलिस और छात्रों के बीच झड़क हुई। दोनों ओर से पत्थरबाजी की गई। स्थिति को नियंत्रण करने के लिए पुलिस ने आंसू गैसे के गोले भी छोड़े।

बता दें कि इससे पहले सोमवार को भी छात्रों ने जमकर जमकर बवाल काटा। अभ्यर्थियों ने नई दिल्ली-हावड़ा रेल खंड पर करीब आठ घंटे तक ट्रेनों का परिचालन रोके रखा। काफी समझाने के बाद भी जब अभ्यर्थी नहीं मानें तो आरपीएफ और जीआरपी ने आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ दिया। भागते समय अभ्यर्थियों ने बहादुरपुर यार्ड में खड़ी पटना-कुर्ला एक्सप्रेस की एस-5 बोगी की दो सीटों में आग लगाने की कोशिश की। बवाल और लाठीचार्ज में कई अभ्यर्थियों को चोटें आई।

वहीं छात्रों ने नवादा रेलवे स्टेशन पर जमकर बवाल किया। छात्रों ने स्टेशन पर तोड़फोड़ के अलावे रेलवे की पटरी और कई मशीनों को नुकसान पहुंचाया। इस बीच पटरी पर खड़ी एक वैगन में आग लगा दी। मंगलवार को सुबह की सभी महत्वपूर्ण ट्रेन गुजर जाने के बाद छात्र स्टेशन पर पहुंचे। पहुंचते ही युवक पटरी पर बैठ गए और ट्रेनों के आवागन को रोक दिया। परिचालन बंद हो जाने से  रेलवे को लाखों की क्षति हुई। स्टेशन परिसर में यात्रियों के बैठने वाली सीट समेत पटरी दुरुस्त करने वाली मशीन को बुरी तरह से तोड़ दिया गया। उग्र युवकों ने पटरी के कपलिंग निकाल दिए तथा चालु पटरी पर साइड में रखे पटरी को डाल दिया कर रेलवे परिचालन को ठप करा दिया। उग्र छात्रों नें पटरी पर खड़ी एक वैगन को भी आग के हवाले कर दिया। आग लगने के बाद प्रशासन ने उन्हें खदेड़ दिया और फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग बुझाई गयी।

नालंदा में भी सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी  बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर रेल ट्रैक को जाम करते हुए सरकार और रेलवे बोर्ड के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। नालंदा में प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने बताया कि परीक्षा के बाद बोर्ड द्वारा में नियमों में परिवर्तन करके रिजल्ट जारी किया जाता है । जिसके कारण मेधावी छात्रों का रिजल्ट नहीं हो पाता है। बोर्ड जो भी नियम जारी करे वह परीक्षा के पूर्व अभ्यर्थियों को बता दे ताकि हम लोग उसी तरह से तैयारी करें। इस बार के  रिजल्ट रुपए का खेल चला है । जिसके कारण रिजल्ट में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गयी है । अब रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा ग्रुप डी के परीक्षा में गड़बड़ी किया जा रहा है जिससे छात्रों का भविष्य अंधकार में हो गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments