एफएनएन, काशीपुर : काशीपुर बार एसोसिएशन के युवा अधिवक्ताओंं द्वारा जसपुर खुर्द स्थित शगुन गार्डन में लोहड़ी पर्व धूमधाम से मनाया गया। अधिवक्ताओंं ने एक दूसरे को मूंगफली-रेबड़ी खिलाकर देश की उन्नति व खुशहाली की प्रार्थना की। इस मौके पर बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय चौधरी को मौजूद युवा अधिवक्ताओंं द्वारा सम्मानित किया गया।
अपने संबोधन में अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा कि लोहड़ी पर्व मानवीय एकता की वह कड़ी है जिससे विश्व मेंं मानव को एक दूसरे से जुड़ने की प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर कर्मपाल सिंह एडवोकेट, समर्थ विक्रम एडवोकेट, राम शर्मा, मुनिदेव विश्नोई, अनूप विश्नोई, सुशील चौधरी आदि अधिवक्ता मौजूद थे।