एफएनएन, देहरादून : उत्तराखंड में 15 से 18 साल तक के किशोरों का आज से कोविड टीकाकरण शुरू कर दिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के रेसकोर्स स्थित सनातन धर्म इंटर कॉलेज बन्नू स्कूल से प्रदेश में किशोरों के कोरोना टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया।
- बागेश्वर में 13911 बच्चों का टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित
वहीं बागेश्वर में राजकीय इंटर कॉलेज में विधायक चंदन राम दास व जिलाधिकारी विनीत कुमार ने रिबन काट कर टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया। अभियान में जनपद के 13911 बच्चों का टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है तथा शिक्षा विभाग द्वारा 12951 बच्चों की सूची उपलब्ध करायी गयी है। विद्यालयों में 33 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं। आज 238 अध्ययनरत छात्रों का टीकाकरण किया जाएगा।
प्रदेश के इंटरमीडिएट स्कूलों के अलावा पहले से चल रहे टीकाकरण बूथों पर भी किशोरों को वैक्सीन की डोज लगाई जा रही है। केंद्र सरकार ने उत्तराखंड में 6.28 लाख किशोरों को कोविड वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा है। किशोरों को कोवाक्सिन वैक्सीन ही लगाई जा रही है। प्रदेश के पास वर्तमान में किशोरों की संख्या के हिसाब से पर्याप्त कोवाक्सिन टीके उपलब्ध हैं।
सोमवार को प्रदेश के इंटरमीडिएट स्कूलों में किशोरों को कोविड टीके की पहली डोज लगाई जा रही है। इसके अलावा पहले से चल रहे टीकाकरण बूथों पर किशोरों के लिए अलग से बूथ बना कर वैक्सीन लगाई जा रही है। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए किशोरों को वैक्सीन लगने से संक्रमण से सुरक्षा कवच मिलेगा।
राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. कुलदीप मर्तोलिया ने बताया कि 15 से 18 साल तक के किशोरों का टीकाकरण करने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इंटरमीडिएट स्कूलों में किशोरों का टीकाकरण जाएगा। केंद्र सरकार ने 6.28 लाख किशोरों को टीके लगाने का लक्ष्य रखा है।
- आधार कार्ड या स्कूल आई कार्ड दिखाना होगा
टीका लगवाने के लिए सभी किशोरों को पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड या स्कूल आई कार्ड दिखाना होगा। स्कूल आईकार्ड के साथ मोबाइल साथ में लाना अनिवार्य होगा। टीकाकरण से पूर्व ऑफलाइन और ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा है। टीका लगवाने के लिए cowin.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण किया जा सकता है। टीकाकरण केंद्र जाकर ऑफलाइन पंजीकरण भी करवाया जा सकता है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज उप्रेती ने अभिभावकों से अपील की कि अपने 15 से 18 वर्ष आयु के बच्चों का टीकाकरण अवश्य करवाएं। इसके लिए जनपद के विद्यालयों में कोविड टीकाकरण के शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. दिनेश चौहान ने बताया कि जिले में सोमवार को किशोर टीकाकरण के लिए 145 सेशन आयोजित किए जा रहे हैं।
प्रदेश में लक्ष्य के अनुपात में अब तक कोविड टीकाकरण की स्थिति
श्रेणी – पहली डोज – दूसरी डोज प्रतिशत में
हेल्थ केयर वर्कर – 99.8 – 95.7
फ्रंट लाइन वर्कर – 99.2 – 96.0
18 वर्ष से अधिक – 100.7 – 82.0