- चीर रहे नदी का सीना, अवैध खनन रोकने के टास्क फोर्स बनाने के दावे, अफसरों के नाक के नीचे खोद डाली नदी
कंचन वर्मा, रुद्रपुर : जिले में अवैध खनन रोकने के लिए टॉस्क फोर्स बनाने का दावा करने वाले अफसरों के पैरों के नीचे से इस सच्चाई के सामने आने के बाद जमीन खिसक जाएगी। जिले के किच्छा क्षेत्र में अवैध खनन के लिए कथित खनन कारोबारियों ने ऐसा अजूबा प्रयोग किया है कि इसका नजारा देखकर अफसरों का माथा ठनक जाएगा। अवैध खनन करने के लिए तालाब खोदने की आड़ में नदी के बीच तालाब बनाने का हैरतअंगेज कारनामा किया जा रहा। हैरत कि बात यह है कि अफसरों ने मौके पर जाकर यह देखने की जहमत भी नहीं उठाई है कि तालाब की आड़ में अवैध खनन के लिए कैसे नदी का सीना चीरा जा रहा है।
किच्छा में हरियाणा फार्म के पास गोला नदी के किनारे तालाब खोदने के लिए कुछ लोगों ने शासन से परमिशन ली। सवाल यह है कि भरपूर पानी से लबरेज रहने वाली गोला नदी के किनारे आखिर तालाब खोदने की परमिशन ही क्यों दे दी गयी। यही से साफ है कि तालाब के नाम पर अवैध खनन के लिए खनन माफियाओं ने यह परमिशन कराई।
वहीं अब नदी में पोकलैंड और जेसीबी उतारकर धड़ल्ले से अवैध खनन किया जा रहा है। किच्छा क्षेत्र में खुलेआम चल रहे इस अवैध खनन को लेकर स्थानीय प्रशासन समेत जिला प्रशासन ने अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की, यह भी बढ़ा सवाल है। सवाल यह भी है कि मौके पर तालाब खोदने की जगह नदी खोदकर सरकार को करोड़ों का राजस्व नुकसान पहुंचा रहे इन खनन माफिया को आखिर किसका राजनीतिक संरक्षण है।