
जुगनू खान, काशीपुर : करीब साढ़े चार वर्षों के बाद आरओबी की एक साइड पर आवागमन शुरू होने से क्षेत्र की जनता कतई खुश नहीं है। खासकर व्यापारी वर्ग का कहना है कि आरओबी निर्माण कार्य करने वाली संस्था द्वारा निर्माण कार्य बेहद धीमी गति से करने का संज्ञान लेते हुए सरकार को निर्माणदायी संस्था के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए थी। गौरतलब है कि काशीपुर में रोडवेज के निकट स्थित रेलवे क्रॉसिंग दिन में कई बार बंद होने के चलते एमपी चौक व बाजपुर रोड पर वाहनों की लंबी कतारें लग जाने से समय-बे-समय जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती थी। इससे निजात दिलाने के लिए करीब साढ़े चार वर्ष पूर्व रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू हुआ जो कि आज तक विधिवत रूप से पूरा नहीं हो सका है। हालांकि तमाम जद्दोजहद के बाद निर्माणदायी संस्था दीपक बिल्डर्स ने रामनगर-टू-मुरादाबाद के लिए आवागमन बुधवार को शुरू कर दिया, लेकिन इस आवागमन के शुरू होने से जनता खुश नहीं है। आगामी विधानसभा चुनाव में काशीपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट के प्रबल दावेदार एवं महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट ने स्पष्ट कहा कि इसमें सत्ताधारी जनप्रतिनिधियों की लापरवाही उजागर हुई है।
क्षेत्रीय विधायक पर तंज कसते हुए संदीप सहगल एडवोकेट ने कहा कि करीब पांच वर्षों में आधा अधूरा बना काशीपुर का ओवर ब्रिज इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। शायद ही किसी और जगह इतने वर्षों में अधूरे पुल पर आवागमन शुरू हुआ हो। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विधायक समेत सत्ताधारी जनप्रतिनिधियों के गैर जिम्मेदाराना रवैये के चलते पुल निर्माण के दौरान व्यापारियों का कारोबार पूरी तरह चौपट रहा। सही मायने में सत्ताधारी जनप्रतिनिधियों को व्यापारियों के लिए मुआवजे की संस्तुति करनी चाहिए। वहीं व्यापारी जगजीत सिंह, विजय बत्रा व कमल सुनेजा ने स्पष्ट कहा कि आरओबी निर्माण के दौरान वे ही नहीं बल्कि निर्माणाधीन परिधि के सभी व्यापारी परेशान हैं। उन्होंने अधूरे पुल पर आवागमन पर नाखुशी जाहिर की।

