जुगनू खान, काशीपुर : काशीपुर से होकर गुजर रही ढेला नदी को लेकर प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है,उम्मीद जताई जा रही है बरसात के मौसम में अपने रुद्ररूप से तबाही मचाने वाली ये नदी अब इतना भू कटाव नहीं कर सकेगी जितना ये करती रही है। आपको बता दें कि काशीपुर शहर के बीच होकर निकलने वाली ढेला नदी पूर्व में कई बार भारी तबाही मचा चुकी है अक्सर बरसात के मौसम में इस नदी के उफान के चलते आस पास की तमाम बस्तियों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। इस सब को देखते हुए सिंचाई खंड विभाग काशीपुर द्वारा कई प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजे गए थे परन्तु प्रदेश की सरकारों ने इस मामले में खास तवज्जो न दिए जाने की वजह से ढेला नदी के आस पास रहने वाले लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था।
एक बार फिर काशीपुर सिंचाई विभाग ने इसको लेकर प्रस्ताव प्रदेश की धामी सरकार को भेजा है जिसके बाद उम्मीद लगाई जा रही है कि जल्द ढेला नदी का स्वरूप बदलेगा। इस सम्बन्ध में काशीपुर सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि इस बार कम बजट का प्रस्ताव शासन को भेजा गया जिसके बाद नदी के उन सभी पवाइंट पर जहां जहां ये ज्यादा कटाव करती रही है उसपर रोक लगाने का काम किया जाएगा।