Thursday, December 12, 2024
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडउत्तराखंड में नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की दस्तक, सैंपलों में डेल्टा प्लस कंफर्म

उत्तराखंड में नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की दस्तक, सैंपलों में डेल्टा प्लस कंफर्म

एफएनएन, देहरादून : कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने क्या उत्तराखंड में दस्तक दे दी है? दून मेडिकल कॉलेज में जीनोम सिक्वेंसिंग के दूसरे बैच की भी रिपोर्ट आ गई। इसमें नये वेरिएंट की पुष्टि नहीं हुई। हालांकि, चिंता की बात है कि सभी सैंपलों में डेल्टा और डेल्टा प्लस वेरिएंट मिला है। दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने बताया कि प्रिंसिपल इन्वेस्टिगेटर डॉ. शेखर पाल, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सुनील कुमार दहिया की अगुवाई में वॉयरोलॉजी लैब में जीनोम सिक्वेंसिंग की गई थी। पहले बैच में 18 सैंपलों की रिपोर्ट के बाद अब दूसरे बैच के 80 सैंपलों की रिपोर्ट आ गई है। इसमें कोरोना का कोई नया वेरिएंट नहीं मिला, पर अभी भी सजग रहने की जरूरत है। दूसरे बैच में नैनीताल के 35, हरिद्वार के एक, टिहरी के दो, अल्मोड़ा के पांच और देहरादून के 37 सैंपल थे।

  • आठ आईएफएस के सैंपल भी थे शामिल 

लखनऊ और दिल्ली से ट्रेनिंग से लौटे आईएफएस संक्रमित पाए जाने के बाद उनके सैंपलों की भी जीनोम सिक्वेंसिंग करवाई गई थी। आठ आईएफएस के सैंपलों की रिपोर्ट में भी पुराने वेरिएंट ही मिले हैं। इसकी रिपोर्ट आईडीएसपी और संस्थान को दे दी गई है।

  • सैंपल भेजने में कंजूसी कर रहे हैं जिले 

दून मेडिकल कॉलेज में ही अभी जीनोम सिक्वेंसिंग की जा रही है। पर, जिलों से सैंपल भेजने में कंजूसी की जा रही है। प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने कहा कि सभी जिलों की लैबों को रिमाइंडर भेजा गया है। उन्होंने बताया कि ऋषिकेश एम्स से तो एक भी सैंपल नहीं आया है।

  • प्रक्रिया में लगते हैं चार दिन 

दून मेडिकल कॉलेज की वीआरडीएल लैब के प्रिंसिपल इन्वेस्टिगेटर डॉ. शेखर पाल और असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सुनील दहिया ने बताया कि जीनोम सिक्वेंसिंग की एक प्रक्रिया में चार दिन लगते हैं। यह किसी वायरस का प्रोफाइल होता है। कोई वायरस कैसा है, किस तरह का दिखता है, इसकी जानकारी जीनोम से ही मिलती है। इसी वायरस के विशाल समूह को जीनोम कहा जाता है। वायरस के बारे में जानने की विधि को जीनोम सिक्वेंसिंग कहते हैं। इससे ही कोरोना के नए स्ट्रेन के बारे में जानकारी मिलती है। 20 या 80 सैंपलों की चिप लगाकर जांच की जाती है।

  • उत्तराखंड में अब 174 सक्रिय मरीज 

उत्तराखंड में कोरोना के अब 174 सक्रिय मरीज हैं। अल्मोड़ा में आठ, बागेश्वर में 2, चमोली में 2, चंपावत में 8, देहरादून में 42, हरिद्वार में 24, नैनीताल में 61, पिथौरागढ़ में 2, पौड़ी में 21, रुद्रप्रयाग में 2, यूएसनगर में 1 और उत्तरकाशी में 1 एक्टिव मरीज है। संक्रमण दर 0.06 प्रतिशत है।

  • दून में एक दिन में पांच नए मामले सामने आए

उत्तराखंड में गुरुवार को कोरोना के नौ नए मरीज मिले। 26 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया, जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या 174 रह गई। 15 हजार सैंपलों की रिपोर्ट आई। गुरुवार को देहरादून में 5, नैनीताल, रुद्रप्रयाग, पौड़ी और उत्तरकाशी में एक-एक मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments