एफएनएन, रुड़की : सिविल अस्पताल में उस समय हंगामा हो गया जब दुराचार का आरोप लगाने वाली युवती के परिजन और आरोपी युवक के परिजन आपस में भिड़ गए । हंगामा इतना बड़ा कि अस्प्ताल में अफरा-तफरी मच गई। सिविल हॉस्पिटल में दोनों पक्षों में जमकर मारपीट और लात घूंसे चले। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। गंगनहर कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों के पांच लोगों का शांतिभंग में चालान किया है ।
दरअसल रुड़की के ढंडेरा निवासी एक युवती ने अपने पड़ोसी युवक सिराजुद्दीन पुत्र मुजम्मिल पर दुराचार का गम्भीर आरोप लगाया था जिसके बाद युवती के परिजनों द्वारा आरोपी युवक पर हमला बोल दिया था जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। देर शाम को दोनो पक्षों के लोग सिविल होस्पिटल पहुंच गए जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लात घूंसे और जूते चप्पल चले। सिराजुद्दीन के मुताबिक वह बीकॉम प्रथम वर्ष का छात्र है जिसे साजिशन फंसाया जा रहा है। आरोप है उसकी युवती के परिजनों ने सिविल हॉस्पिटल पहुंचकर जमकर धुनाई कर दी। पीड़ित युवक ने तीन लोगों पर मारपीट का गंभीर आरोप लगाया है, वही दोनों पक्षों की मारपीट होने से सिविल हॉस्पिटल की इमरजेंसी में अफरा तफरी मच गई। हंगामा इतना बड़ा कि दोनों ओर से जमकर लात घूंसे और जूते चप्पल चले। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची गंगनहर कोतवाली पुलिस ने मामले को किसी तरह से शांत किया। जिसके चलते दोनों पक्षों के चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। चारों को पुलिस गंगनहर कोतवाली ले गई पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। वहीं अब सिविल लाइन कोतवॉली पुलिस भी सिविल होस्पिटल में पहुंची है।वहीं इस बाबत गंगनहर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह का कहना है कि सिविल हॉस्पिटल में दो पक्षों में विवाद हुआ है जिनकी पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है। फिलहाल दोनों पक्षों के पांच लोगों का शांति भंग में चालान किया गया है।