एफएनएन, रुद्रपुर : शहर के बीचोबीच सिविल लाइंस स्थित बंसल ज्वेलर्स में दो महिलाओं और उनके साथ आए पुरुष ने सोने के कंगन पर हाथ साफ कर दिया। पटना के करीब सवा महीने बाद इसकी जानकारी कैश मिलान के दौरान दुकान स्वामी को लगी तो कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है। घटना 30 सितंबर को दोपहर करीब 1:00 बजे की है।
बंसल ज्वेलर्स में दो महिलाएं और एक पुरुष दाखिल हुए और कंगन देखने के बहाने एक जोड़ी कंगन पार कर दिए। इसका बजन 62 पॉइंट 740 ग्राम था।
इसका पता लगते ही ज्वेलर्स के यहाँ हड़कंप मच गया। आनन-फानन में अमरजीत सिंह विर्क की ओर से मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है।