एफएनएन, रुद्रपुर : 18 – 19 अक्टूबर को आई आपदा के बाद सरकारी मशीनरी पूरी हरकत में है। खुद डीजीपी अशोक कुमार आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर रहे है और आपदा कार्यों की खुद मोनिटरिंग कर रहे है। डीजीपी अशोक कुमार आज रुद्रपुर पहुचे जहां उन्होंने अधिकारियों की बैठक ली और आपदा कार्य मे अच्छा काम करने के चलते जनपद के अधिकारियों की पीठ थपथपाई। उन्होंने कहा की विपरीत परिस्थितियों में भी पुलिस ने आपदा में काम किया और बड़ी हानि होने से बच पायी। उन्होंने कहा कि दौरे के दौरान पता लगा कि लोगों के कागजात पानी में बह गए हैं ऐसे में पुलिस से कहा गया है कि चेकिंग के दौरान 1 महीने के लिए कागजात देखने में ढिलाई बरते। डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि अब पुलिस कर्मियो के हर लेबल के अधिकारियों और कर्मचारियों को आपदा की ट्रेनिंग दी जाएगी। इस दौरान डीआईजी नीलेश आनंद भरणे और एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर भी मौजूद थे।
Advertisement