एफएनएन, लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एक बार फिर योगी सरकार पर हमलावर हुए हैं। आज पार्टी दफ्तर में बसपा के पूर्व विधायक और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आरएस कुशवाहा, पूर्व सांसद कादिर राणा और कर्मचारी नेता हरि किशोर तिवारी को सदस्यता ग्रहण कराने के बाद सीएम योगी पर तंज कसते हुए बोले कि अब प्रदेश की जनता को योगी सरकार नहीं बल्कि योग्य सरकार चाहिए।
अखिलेश यादव ने कहा कि साढ़े चार साल की सरकार अपने कार्याकाल मे अभी तक गन्ने का भुगतान तक नही दिला सकी है। वहीं प्रदेश में बिजली संकट है, और ये सरकार महंगी बिजली खरीद कर बिजली कम्पनियों को फायदा पहुंचा रही है। सरकार ने सिर्फ नाम बदले हैं रंग बदले हैं, और नेम प्लेट बदलीं हैं।
- लखीमपुर कांड और विकास दुबे कांड पर बोले अखिलेश
प्रेस वार्ता में अखिलेश यादव ने कहा यह सरकार सिर्फ कार पलट वाना जानती है वही वहीं लोकतंत्र में आवाज उठाने पर टायरों से कुचल देने का रिवाज बना दिया इस सरकार ने सभी वर्ग को धोखा दिया है सरकार ने जो नौकरियां दी हैं, वह सिर्फ प्रचार में है हकीकत में किसी को भी नौकरी नहीं दी। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत पाक बंगलादेश और नेपाल से पीछे छूट गया है। सबसे कम वजन के बच्चे कही है तो वह भारत में। सबसे कुपोषित बच्चे यूपी में हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि सपा सरकार बनाने के लिए निकल चुकी है और जनता का सहयोग भी मिल रहा है।