एफएनएन, रूद्रपुर : रोडवेज बस अड्डे के सामने मुख्य रामलीला मंे श्री रामलीला कमेटी के तत्वाधान मे श्री रामनाटक क्लब द्वारा प्रस्तुत की जा रही श्रीराम लीला में दशहरे के बाद लक्षमण जी द्वारा विभीषण को लंका की गद्दी पर बैठा कर राजतिलक करना, प्रभु श्री रामचंद्र जी की अयोध्या वापसी, भरत द्वारा प्रभु श्री राम जी को राजपाठ सौंपना, राजाराम जी के राजतिलक के बाद बजरंगबली जी के साथ समस्त अयोध्यावासियों द्वारा खुशियां मनाने तक की लीला संपन्न कराकर एवं सभी कलाकारों को पुरस्कार वितरण कर इस वर्ष की लीला को विराम दे दिया गया। इससे पूर्व पुतला दहन के बाद विजयी रामदल उत्तरांचल दर्पण कार्यालय एवं मंडल महामंत्री हरीश अरोड़ा के निवास पर भी पहुंचा जहां पर गणमान्य नागरिकों द्वारा राम दल का जोरदार स्वागत किया गया ।
भगवान गणेश जी की आरती एवं हनुमान चालीसा के पाठ के बाद प्रारंभ हुई आज की लीला के प्रथम दृश्य मैं लक्ष्मण विभीषण को लंका का राज पाठ सौंप देते हैं और अयोध्या की तरफ़ वापस लौट जाते हैं । अयोध्या में भरत राम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं । हनुमान जी द्वारा भरत को सूचना दी जाती है कि राम अयोध्या के सीमा पर पहुंच चुके हैं भरत नंगे पैर राम को लिवाने दौड़ पड़ते हैं और दोनों भाई एक दूसरे से 14 वर्षो के लंबे इंतजार के बाद जब मिलते हैं तो दोनों की आंखों से खुशी के आंसू आने लगाते हैं।
इसके बाद महर्षि वशिष्ठ राम को राज तिलक कर अयोध्या का राजपाट सौंप देते हैं। वहां पर मौजूद बजरंगबली जी और तमाम अयोध्यावासी झूम उठते हैं और हर्षोल्लास का वातावरण बन जाता है। आज राम की भूमिका में मनोज अरोरा, लक्ष्मण के रूप में राजकुमार कक्कड़़, सीता जी के किरदार में गौरव जग्गा, हनुमान के रूप में सुशील गाबा, गणेशजी के रूप में अमन गुम्बर, विभीशण सचिन आनन्द, भरत के पात्र में संजीव आनंद व शत्रुघ्न के पाठ में सौरभ राज बेहड़ ने अपने अपने पात्रो में जान फूंक दी।
इस दौरान रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पवन अग्रवाल, महामंत्री विजय अरोरा, कोशाध्यक्ष नरेश शर्मा, सुभाश खंड़ेलवाल, महावीर आजाद, हरीश धीर, अमित अरोरा बोबी, राकेश सुखीजा, मोहन लाल भुड्डी, प्रेम खुराना, डायरेक्टर हरीश सुखीजा, मनोज मुन्जाल, महासचिव गौरव तनेजा, मनोज गाबा, गौरव जग्गा, सचिन मुन्जाल, संजीव आनन्द, हरीष अरोरा, विजय विरमानी, अमित चावला, सौरभ राज बेहड़, अजय चड्डा, गुरशरण बब्बर शरणी, सचिन मुंजाल, शिवम् जग्गा, कन्हैया ग्रोवर, मोहन अरोरा, परमपाल सुखीजा, सचिन तनेजा, सतपाल गाबा, मनोज गाबा, संदीप धीर अमित चावला, विजय विरमानी, आशीष मिड्ढ़ा, रोहित जग्गा, रवि अरोरा, नितिष धीर, वीषू गगनेजा, तरूण, मन्नू घई, सन्नी आहूजा, अनिल तनेजा, सुभाश तनेजा, कर्मचन्द्र राजदेव, पवन गाबा पल्ली, मनोज मंुजाल, चिराग कालरा, हैप्पी रंधावा, मनकरण रंधावा व आयुष्मान सुशील गाबा आदि मौजूद थे। संचालन श्रीरामलीला कमेटी के मंच सचिव केवल कृष्ण बत्रा एवं कोषाध्यक्ष नरेश शर्मा ने किया।