- उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से बड़ी खबर
अब्दुल सलीम खान, लखीमपुर खीरी/ बहराइच : दुधवा नेशनल पार्क के अंतर्गत कतरनिया घाट वन रेंज इलाकें में बैराज की धार में एक बाघ का शव मिला है। वनाधिकारी मौके पर पहुँच चुके हैं। दुधवा नेशनल पार्क के कतर्नियाघाट रेंज इलाके के गिरिजापुरी बैराज में डाउनस्ट्रीम में एक बाघ का शव देखे जाने से हलचल मच गई। ग्रामीणों ने नदी की धार में बाघ का शव देखा वन अफसरों को खबर की।
रेंजर कतर्नियाघाट रामकुमार ट्रेनिंग से वापस मौके पर पहुँच चुके है। डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के परियोजना अधिकारी दबीर हसन मौके पर हैं, उन्होंने बताया कि बाघ का शव घाघरा नदी की धार में पाया गया । संभवता ये पानी मे बह कर आया होगा।