एफएनएन, रुद्रपुर : खेड़ा कॉलोनी स्थित अशफाक उल्ला खां पार्क में समाजसेवी छात्रों द्वारा देश में हो रहे लगातार दुष्कर्म के मामलों को लेकर शांति मार्च निकाला गया, जिसमें लोगों को शिक्षा का संदेश दिया गया। बताया गया कि महिलाओं को हमें किस तरह से अपने समाज में सम्मान देना है और सम्मान दिलाना है। कार्यकर में नारी शक्ति नारी सम्मान समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष यास्मीन जहाँ सम्मिलित हुईं। इस दौरान इमरान सैफी, शाहिद खान आरिफ शुभम मेहरा, अजहर हुसैन, शमशेर अली, वसीम सैफी, गुफरान खान, अशफाक अंसारी, आसिफ अंसारी, साहिब खान, वेदांत लोनी, डाॅक्टर यासीन पाशा आदि मौजूद रहे।