एफएनएन, टिहरी : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को टिहरी दौरे पर हैं। यहां वह नई टिहरी स्थित कोटी कॉलोनी पहुंचे। इसके बाद मुख्यमंत्री ने टिहरी झील में बोटिंग की और झील क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया।
- अधिकारियों की बैठक में विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा
जानकारी के मुताबिक दोपहर बाद नई टिहरी पहुंचकर मुख्यमंत्री विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वह विद्या मंदिर नई टिहरी के मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दोपहर 3:30 बजे से जिला सभागार में अधिकारियों की बैठक लेकर विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, विधायक डॉ. धन सिंह नेगी और शक्ति लाल शाह मौजूद रहे।