एफएनएन, रुद्रपुर : पैरालोम्पिक में कांस्य पदक जीतकर रुद्रपुर का नाम रोशन करने वाले मनोज सरकार का 11 सितंबर को भव्य स्वागत किया जाएगा। सिटी क्लब में सम्मान समारोह भी आयोजित होगा। राष्ट्रीय चेतना मंच के अध्यक्ष व विधायक राजकुमार ठुकराल ने बताया कि मनोज सरकार के स्वागत का कार्यक्रम पहले 10 सितंबर को होना था लेकिन 10 सितंबर को दिल्ली में किसी कार्यक्रम में मनोज सरकार के व्यस्त रहने के कारण अब रुद्रपुर में मनोज के स्वागत कार्यक्रम की तिथि 11 सितम्बर कर दी है।सुबह 11.30 बजे मनोज सरकार की विजय यात्रा इंद्रा चौराहे से शुरू होगी, जो नैनीताल मार्ग से सिब्बल सिनेमा, गुरुद्वारा,पांच मंदिर, भगत सिंह चौक, गांधी पार्क से होते हुए 12.30 बजे सिटी क्लब पहुंचेगी, जंहा शहर की विभिन्न सामाजिक, राजनैतिक, व्यापारिक व अन्य संस्थाएं मनोज सरकार का स्वागत करेंगी। कार्यक्रम सयोंजक व रुद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन के अध्यक्ष विजय आहूजा ने शहर के सभी संगठनों से पैरालोम्पिक कांस्य विजेता मनोज की विजय यात्रा व सम्मान समारोह में शामिल होने की अपील की है।