एफएनएन, देहरादून : उत्तराखंड प्रदेश में धनौल्टी विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रीतम पंवार का पुष्प गुच्छ देकर बीजेपी में स्वागत किया है। वहीं ज्वाइनिंग कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय मिडिया प्रमुख अनिल बलूनी और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी मौजूद रहे। निर्दलीय विधायक प्रीतम पंवार के बीजेपी ज्वाइन करने पर उत्तराखंड भाजपा के प्रवक्त ने स्वागत करते हुए कहा कि इससे भाजपा को और मजबूती मिलेगी। साथ ही आने वाले समय में और भी लोग बीजेपी को ज्वाइन करने का मन बना रहे है।