Thursday, April 24, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडभारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या में 47 फीसद उछाल, मौत का...

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या में 47 फीसद उछाल, मौत का आंकड़ा भी बढ़ा, उत्तराखंड में राहत

एफएनएन, देहरादून : भारत में दो दिन की राहत के बाद एक बार फिर नए कोरोना संक्रमितों की संख्या में उछाल आया है। आज बुधवार यानी 25 अगस्त को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 37593 नए मामले सामने आए हैं। इस अवधि में 648 लोगों की मौत भी हुई है। इसके साथ ही 24 घंटे में नए कोरोना-19 केसों में 47 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है। अब तक देशभर में इस महामारी से कुल 4 लाख, 35 हजार 758 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में कुल एक्टिव केस की संख्या 322327 है। भारत में रिकवरी रेट 97.67 फीसदी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में कुल 34169 लोग इस महामारी से स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक देश भर में कुल 31754281 लोग इससे ठीक हो चुके हैं।

पिछले सात दिनों के आंकड़े
मंगलवार 24 अगस्त को देश में 25467 नए मामले सामने आए थे और इस अवधि में 354 मरीजों की मौत हुई। सोमवार 23 अगस्त को 25072 नए और 389 की मौत, रविवार 22 अगस्त को कोरोना के 30948 नए मामले और 403 कोरोना मरीजों की मौत, शनिवार 21 अगस्त को 34457 नए मामले और 375 लोगों की मौत, शुक्रवार 20 अगस्त को 36571 नए कोविड मामले और 540 लोगों की मौत, गुरुवार 19 अगस्त को देश में कोरोना के 36401 नए केस और 530 लोगों की मौत, बुधवार 18 अगस्त को कोरोना के 35178 नए मामले और 440 लोगों की मौत हुई थी।

उत्तराखंड में दम तोड़ने लगा है कोरोना का संक्रमण
उत्तराखंड में कोरोना का संक्रमण दम तोड़ने लगा है। मंगलवार 24 अगस्त की शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 15 नए संक्रमित मिले। इस अवधि में किसी की मौत नहीं हुई। इससे एक दिन पहले सोमवार 23 को कोरोना के 22 नए संक्रमित मिले थे। उत्तराखंड में यदि टीकाकरण की बात की जाए तो मंगलवार को 845 केंद्र में 88582 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू की अवधि बढ़ाकर 31 अगस्त की सुबह छह बजे तक कर दी गई है।

अब तक कुल 7377 मौत
उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 342786 हो गई है। इनमें से 329047 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 17 लोग स्वस्थ हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या अब 310 हो गई है। अब तक प्रदेश में कुल 7377 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मौत की दर 2.15 फीसद पर स्थिर है। रिकवरी 95.99 फीसद है। सात मई को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई थी।

ब्लैक फंगस से राहत
उत्तराखंड में ब्लैक के नए केस कम मिल रहे हैं। मंगलवार 24 अगस्त को ब्लैक फंगस का एक भी केस नहीं मिला। किसी मरीज की मौत नहीं हुई। 26 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। अब तक विभिन्न अस्पतालों में ब्लैक फंगस के 574 मामले दर्ज किए गए। इनमें अब तक 131 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। 333 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments