- टोक्यो ओलंपिक में झंडे गाड़ने वाले हॉकी खिलाड़ी सिमरनजीत सिंह पहुंचे रुद्रपुर, भव्य स्वागत
एफएनएन, रुद्रपुर : टोक्यो ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के सदस्य रहे सिमरनजीत सिंह का दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर में स्वागत किया गया। सिमरनजीत वर्तमान में भारतीय हॉकी टीम के मुख्य खिलाड़ी हैं। हाल ही में जर्मनी के विरुद्ध उन्होंने अकेले दो गोल किए थे जिनके दम पर भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ओलंपिक में कांस्य पदक जीता। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन सुरजीत सिंह ग्रोवर ने कहा कि दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर हमेशा शिक्षा के साथ-साथ खेलों के प्रति समर्पित और आने वाले समय में विद्यालय खेल प्रतिभाओं को उनके मंच तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध रहेगा। सिमरनजीत का गृह जनपद होने के कारण युवाओं के लिए प्रेरणा मिलेगी क्योंकि वर्तमान में युवा पीढ़ी का आकर्षण दिनों दिन हॉकी के लिए बढ़ता जा रहा है। इस अवसर पर दिल्ली पब्लिक स्कूल से चेयरमैन सुरजीत सिंह ग्रोवर, के साथ ही सिमरनजीत सिंह के माता-पिता और अन्य पारिवारिक सदस्यों के साथ ही असिस्टेंट डायरेक्टर ऑफ स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट सुरेश पांडे, स्पोर्ट्स ऑफिसर कुमाऊं यूनिवर्सिटी नागेंद्र शर्मा, स्पोर्ट्स ऑफीसर राशिका सिद्दीकी व डीपीएस एवं जेसीस पब्लिक स्कूल के बच्चे के साथ ही खेल प्रेमी मौजूद रहे।