Friday, December 13, 2024
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडएसटीएफ ने 68 लाख ठगने वाले को दिल्ली से किया गिरफ्तार, बंद पड़ी बीमा पॉलिसी के नाम...

एसटीएफ ने 68 लाख ठगने वाले को दिल्ली से किया गिरफ्तार, बंद पड़ी बीमा पॉलिसी के नाम पर की धोखाधड़ी

एफएनएन, देहरादून : उत्तराखंड एसटीएफ ने साइबर ठगों की धरपकड़ की कार्रवाई में एक और सफलता प्राप्त की है। स्पेशल टास्क फोर्स ने 68 लाख ठगने वाले शातिर अपराधी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक बंद पड़ी बीमा पॉलिसी के नवीनीकरण और प्रीमियम को शेयर मार्केट में लगाने की बात कहकर आरोपी देवेश नंदी ने 68 लाख की धोखाधड़ी को अंजाम दिया था।एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि रायपुर देहरादून निवासी महिला ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि एक व्यक्ति ने फोन से संपर्क कर खुद को बीमा पॉलिसी एजेंट बताया था।

उसने महिला के भाई की बीमा पॉलिसी का प्रीमियम जमा न होने के कारण पॉलिसी समाप्त होने की बात कही और प्रीमियम जमा कर पॉलिसी के रुपयों को शेयर मार्केट में लगाने की बात कहते हुए करीब 68 रुपये ठग लिए। तब से एसटीएफ मामले की जांच में जुट गई थी। इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए एसटीएफ की टीम ने गिरोह के सदस्य देवेश नंदी पुत्र अनूप नंदी निवासी शहदरा दिल्ली को दिल्ली से गिरफ्तार किया है।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments