- लखीमपुर खीरी जिले के पलिया तहसील में एक लेखपाल ने किसान से पहले तो रिश्वत ली फिर विधायक को यह समझाने लगा कि अरे साहब मैंने मांगा नहीं था खुद दे गया था यह दलील नहीं चली और देर शाम को जिलाधिकारी खीरी के निर्देश पर लेखपाल को सस्पेंड कर दिया गया।
एफएनएन, लखीमपुर खीरी : पलिया तहसील में कार्यरत लेखपाल बंसराज और विधायक रोमी साहनी के बीच हुई वार्तालाप का एक ऑडियो रविवार को वायरल हुआ था। वायरल ऑडियो में स्थानीय विधायक रोमी साहनी लेखपाल को एक किसान से 20 हजार की रिश्वत लेने पर गुस्सा जाहिर करते सुनाई दे रहे थे । विधायक ने यहां तक कहा था कि अगर पैसे वापस नहीं किए तो 24 घंटे में सस्पेंड करा देंगे। वायरल ऑडियो जिलाधिकारी डॉ अरविंद चौरसिया के संज्ञान में आया, और उन्होंने एसडीएम पलिया को लेखपाल को सस्पेंड करने के साथ ही 24 घंटे के जांच पूरी कर रिपोर्ट दी जाए। देर शाम को लेखपाल वंशराज को सस्पेंड कर दिया। लेखपाल की एक भी दलील नहीं चली कि उसने किसान से रिश्वत मांगी नहीं थी किसान खुद रिश्वत दे गया ।