एफएनएन, रुद्रपुर : एसओजी इंचार्ज उप निरीक्षक कमलेश भट्ट को एक बार फिर पुलिस मैन ऑफ द मंथ घोषित किया गया है। एसएसपी ने उन्हें प्रमाण पत्र देकर शाबाशी दी और आगे भी इसी तरह काम करते रहने को कहा। कमलेश भट्ट ने कहा कि वह अपना काम निष्ठा ओर ईमानदारी के साथ करते रहेंगे। उन्होंने सभी सहयोगियों का धन्यवाद जताया।
आपको बता दें कि कमलेश भट्ट ने एसओजी इंचार्ज बनने के बाद कई बड़े खुलासे किए हैं। अवैध शराब की बरामदगी का मामला हो या फिर अवैध सीमेंट फैक्ट्री, इसके साथ ही कई घटनाओं का उन्होंने खुलासा किया है।