Thursday, February 6, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडनैनीताल के लिए बुक कराई टैक्सी, ड्राइवर की हत्या कर रामनगर में...

नैनीताल के लिए बुक कराई टैक्सी, ड्राइवर की हत्या कर रामनगर में फैंका शव

एफएनएन, रामनगर : रामनगर कोतवाली क्षेत्र के पीरूमदारा में झाड़ी में मिले शव की शिनाख्त हो गई है। मृतक देहरादून का टैक्सी ड्राइवर था। वह बुकिंग पर नैनीताल जाने की बात कह कर आया था। माना जा रहा है कि बदमाश उसकी हत्या कर दी। शव की शिनाख्त मृतक के पुत्र उमेर ने अपने पिता सलीम अहमद निवासी रिस्पना नगर नेहरू कालोनी देहरादून के रूप में की। पुलिस को दी तहरीर में उमेर ने बताया कि उसके पिता टैक्सी चलाते थे। 27 जून को देवभूमि कैब के अरशद खान ने उसके पिता को नैनीताल की तीन दिन के लिए टैक्सी बुक करके अज्ञात लोगों के साथ भेजा था। उसका आरोप है कि उसी दिन रात दो बजे एक व्यक्ति ने अरशद खान के वाट्सएप पर उसके पिता की फोटो भेज कर लिखा की यह अभी सो रहे हैं, इन्हें नींद आ रही है। इसके बाद रात ढाई बजे उस व्यक्ति व उसके पिता का फोन बंद हो गया था। दूसरे दिन दोपहर तक जब उसके पिता का फोन बंद रहा तो उसने नेहरू कॉलोनी थाने में जाकर फोन नंबर की लोकेशन ट्रेस कराई तो लोकेशन कालाढूंगी की निकली। 28 जून की शाम को नेहरू कॉलोनी थाने से पता चला कि रामनगर क्षेत्र में एक व्यक्ति का अज्ञात शव मिला है रामनगर थाने से भेजी गई फोटो से उसने मृतक की शिनाख्त अपने पिता के रूप में की।

मृतक के पुत्र का कहना है कि अज्ञात व्यक्ति उसके पिता की हत्या कर शव सड़क किनारे फेंककर गाड़ी व सभी दस्तावेज एवं उनका मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए। मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या व लूट के अलावा साक्ष्य छुपाने के मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments