एफएनएन, रूद्रपुर : कुमाऊं का पहला बाल मित्र थाना ऊधमसिंह नगर जिले की रुद्रपुर कोतवाली में खुला है। इसका शुभारंभ एसएसपी दलीप सिंह कुँवर ने किया। थाने की कमान महिला उपनिरीक्षक राखी धौनी को सौपी गई है। थाने में चार से पांच लोगो का स्टाफ रहेगा, जो बिना वर्दी के होगा। थाने में पीड़ित व आरोपी नाबालिगो को पारिवारिक माहौल प्रदान किया जाएगा, जिससे बिना किसी खौफ के बच्चे स्पष्ट जानकारी दे सकें और घटना के अनावरण में मदद मिल सके।
एसएसपी दलीप सिंह कुँवर ने बताया कि थाने में घर जैसा माहौल देने के लिए बेड, खिलौने, गेस इत्यादि की व्यवस्था की गई है। जिससे नाबालिग बिना डरे पुलिस को जानकारी दे सकें। इस दौरान एसपी सिटी ममता वोहरा, सीओ सिटी अमित कुमार, कोतवाल बिजेन्द्र शाह, आरआई भट्ट आदि मौजूद थे।