
- भाजपा नेता के घर वैक्सीनेशन का मामला गरमाया
एफएनएन, रुद्रपुर : एलाइंस कॉलोनी में भाजपा नेता राजीव चौधरी के घर जाकर वैक्सीनेशन करना स्वास्थ्य विभाग की टीम के गले फंस गया है। इस मामले में जहां पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ ने कार्यवाही की मांग को लेकर डीएम दफ्तर पर धरने पर बैठने की चेतावनी दे दी है, वहीं भाजपा नेता टीम का बचाव करते नजर आ रहे हैं, हालांकि कार्रवाई क्या होगी या तो समय ही बताएगा लेकिन प्रथम दृष्टया अपनी जांच में एसीएमओ डॉ अविनाश खन्ना ने गलती पाई है और अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही इस मामले में गाज गिर सकती है।
सूत्रों की मानें तो अब यह मामला राजनीतिक हो चला है। जानिए, क्या कुछ कहा पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ और रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल ने।