
एफएनएन, लखनऊ : यूपी सरकार ने प्रदेश में एस्मा एक्ट फिर से लागू कर दिया । जिससे प्रदेश की सभी सरकारी सेवाओं में हड़ताल पर रोक लग गयी है । दरअसल कोविड काल के दौरान कुछ सरकारी विभागों केे कर्मचारी सरकार से हड़़ताल पर जाने की बात कह चुके थे । जिसके बाद सरकार ने कोविड महामारी के दौर में आवश्यक सेवाओं में कोई बाधा न हो इसलिए सरकार ने प्रदेश में आवश्यक सेवा अनुरक्षण अधिनियम 1966 के तहत एस्मा लगा दिया । इससे प्रदेश के सभी सरकारी विभागों में 6 माह के लिए हड़ताल पर रोक लग गयी है । इस कानून के आदेश जारी होने से यूपी सरकार के अधीन सभी लोक सेवाएं, प्राधिकरण, निगम समेत सभी सरकारी विभागों में हड़ताल पर रोक लग गयी है