एफएनएन, नई दिल्ली : ऐतिहासिक रामलीला मैदान में दिल्ली सरकार का 500 ICU बेड का अस्थाई अस्पताल तैयार है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को इस अस्थाई अस्पताल का दौरा किया. शनिवार से 250 इनसेंटिव केयर यूनिट (ICU) बेड के साथ यह अस्थाई अस्पताल शुरू हो जाएगा. 250 बेड्स बाद में शुरू होंगे. यह अस्पताल दिल्ली सरकार के सबसे बड़े कोरोना अद्यतन लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल का एक्सटेंशन है. गौरतलब है कि कोरोना के दूसरी लहर में ICU बेड की जरूरत के मद्देनजर दिल्ली में इससे पहले भी 500 बेड का एक अस्थायी अस्पताल बनाया गया है. GTB अस्पताल के सामने इस अस्पताल को मात्र 10 दिनों में तैयार किया गया था. इस अस्पताल में ऑक्सीजन स्टोर करने के लिए ऑक्सीजन टैंक भी लगाए गए हैं. वैसे दिल्ली के लिहाज से यह खबर राहतभरी है कि देश की राजधानी में कोरोना के नए मामलों की संख्या लगातार कम हो रही है. इस कारण संक्रमण दर भी गिरावट के साथ यह 12% पर आ गई है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि दिल्ली में शुक्रवार को करीब 8500 केस आए हैं.दिल्ली में 10 अप्रैल के बाद पहली बार 10 हज़ार से कम नए कोरोना मरीज मिले हैं. केजरीवाल ने यह भी ऐलान किया था कि दिल्ली सरकार कोविड-19 के कारण कमाने वाले सदस्यों को खोने वाले परिवारों की वित्तीय मदद करेगी और महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों की शिक्षा का एवं अन्य खर्च वहन करेगी.
दिल्ली के रामलीला मैदान में 500 ICU बेड का अस्थाई अस्पताल तैयार, शनिवार से होगा शुरू
RELATED ARTICLES