Sunday, October 19, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडउत्तराखंड में रविवार को मिले कोरोना के 4368 नए मामले

उत्तराखंड में रविवार को मिले कोरोना के 4368 नए मामले

एफ़एनएन, देहरादून : उत्तराखंड में रविवार को 4368 और लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। अप्रैल में अब तक 51390 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। यह अब तक आए कुल मामलों का करीब 29 फीसद है। वहीं कल  कोरोना संक्रमित 44 मरीजों की मौत भी हुई है। इस महीने अभी तक 429 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। बता दें  इससे पहले बीते वर्ष अक्टूबर के महीने में सर्वाधिक 412 मरीजों की मौत हुई थी।

सुमन विहार के एक घर में मिले आठ संक्रमित, गली बनी कंटेनमेंट

ऋषिकेश के आइडीपीएल के समीप बापू ग्राम के सुमन विहार क्षेत्र में एक ही परिवार के आठ लोग संक्रमित पाए गए। प्रशासन ने संबंधित गली नंबर तीन के कुछ क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बना दिया। गाइडलाइन के मुताबिक इस क्षेत्र में रहने वाले सभी व्यक्तियों को आवश्यक सुविधा मुहैया कराने के आदेश जिलाधिकारी ने स्थानीय प्रशासन को दिए है।

ऋषिकेश आसपास क्षेत्र में मिले 97 कोरोना संक्रमित

ऋषिकेश और आसपास क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। रविवार को भी ऋषिकेश और आसपास क्षेत्र में 97 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। राजकीय चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. विजयेश भारद्वाज ने बताया कि चिकित्सालय में रविवार को 135 व्यक्तियों की एंटीजन जांच की गई। जिनमें 12 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बीते रोज भेजे गए आरटी पीसीआर सैंपल में 40 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रविवार को 71 व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments