Saturday, August 30, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडदबंगई करने पहुंचे थे, हिरासत में लिए गए ठाकुर प्रेम प्रकाश सिंह...

दबंगई करने पहुंचे थे, हिरासत में लिए गए ठाकुर प्रेम प्रकाश सिंह के बेटे

एफएनएन, रुद्रपुर : बागवाला की जिस जमीन को लेकर पूर्व मंत्री ठाकुर प्रेम प्रकाश सिंह और उनका परिवार चर्चा में है, उस मामले में आज फिर माहौल गरमा गया। कोर्ट के आदेश के बाद इस जमीन से फसल काट रहे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार को दबंगई दिखाने गए ठाकुर प्रेम प्रकाश सिंह के बेटे और कुछ लोग वहां पहुंच गए और फसल काटने से रोका। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आरोपियों को हिरासत में ले लिया। समाचार लिखे जाने तक आरोपी पुलिस हिरासत में ही थे। आपको बता दें कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राम अवध सिंह की ग्राम बागवाला में जमीन पर पूर्व मंत्री ठाकुर प्रेम प्रकाश सिंह ने कब्जा कर लिया था। इस मामले में राम अवध सिंह की पुत्री ने कोर्ट में गुहार लगाई थी। इसके बाद ठाकुर प्रेम प्रकाश सिंह उनके परिवार को जेल भी जाना पड़ा था। इस मामले में सिविल कोर्ट से फैसला गुजरी 25 मार्च को आया, जिसमें प्रभावती को 20 एकड़ जमीन का मालिक माना गया। इसके अलावा 7 एकड़ पूर्व डीजीसी स्वतंत्र बहादुर सिंह की पत्नी और 5 एकड़ ठाकुर प्रेम प्रकाश सिंह की पुत्र वधू के नाम पर फैसला आना अभी बाकी है । आज प्रभावती सिंह का नाती किशन सिंह इस जमीन पर लगी फसल काटने पहुंचा तो पीछे से ठाकुर प्रेम प्रकाश सिंह के बेटे कुछ लोगों के साथ पहुंच गए और दबंगई दिखाई। क्योंकि किशन सिंह इस मामले में पूर्व में ही पुलिस और अधिकारियों को सूचना दे चुका था, इसलिए खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपियों को हिरासत में ले लिया। इन सभी को कोतवाली में बैठाया गया है। कोतवाल एनएन पंत का कहना है कि अभी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। हिरासत में ले लिया गया है ताकि लाइन आर्डर की कोई समस्या ना हो। उन्होंने कहा कि शिकायत के बाद इन सभी को छोड़ दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments