एफएनएन, रुद्रपुर : दिल्ली निवासी एक व्यक्ति को बस में रखे बैग से नौ लाख रूपये का सामान चोरी हो गया। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार संगम विहार, नई दिल्ली निवासी राजेश जोशी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह बीती 25 फरवरी को सितारगंज में आयोजित एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए सपरिवार दिल्ली से चले थे। रूद्रपुर पहंुचने पर उन्होने सितारगंज के लिए दूसरी बस पकड़ी और अपना बैग गाड़ी के आगे बोनट के पास रख दिया। वही देर शाम में सितारगंज पहुंचने पर जब उन्होने अपना बैग देखा तो उसकी चेन खुली हुई थी तथा उसमें रखे जेवर, मंगलसूत्र, अंगूठी इत्यादि सहित नौ लाख रूपये का सामान गायब था। जिसकी काफी खोजबीन की गई। लेकिन सामान का कही कुछ पता नहीं चला। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।