Monday, December 23, 2024
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडस्पा सेंटरों की आड़ में चल रहा अनैतिक काम बंद होः मिगलानी

स्पा सेंटरों की आड़ में चल रहा अनैतिक काम बंद होः मिगलानी

एफएनएन, रुद्रपुर : भाजपा जिला मीडिया प्रभारी एवं पूर्व पार्षद ललित मिगलानी ने रुद्रपुर शहर में स्पा सेंटर और मसाज पार्लरों की आड़ में अनैतिक काम करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जारी बयान में मिगलानी ने कहा कि कुछ लोग आवास विकास क्षेत्र का माहौल लगातार खराब करने में लगे हुए हैं। अब यहां पर अनैतिक कार्य करने वालों ने भी अपनी जड़ें जमानी शुरू कर दी है। मिगलानी ने कहा कि पिछले कुछ समय से विशेष रुप से आवास विकास क्षेत्र में अवैध रूप से स्पा सेंटरों और मसाज पार्लरों की बाढ़ आ गई है। अवैध रूप से चल रहे इन स्पा सेंटरों ओर मसाज सेंटरों में अनैतिक काम कर रहे हैं। दूसरे प्रदेशों से यहां आकर कुछ लोग युवा पीढ़ी का भविष्य अंधकार मय बना रहा है। मिगलानी ने कहा उनकी जानकारी मे ंआया है कि इन स्पा सेंटरों के मालिक दिल्ली एवं हरियाणा से संबंधित हैं और जो यहां पर फ्रेंचाइजी के नाम से इन सैंटरो मैं जिस्म फरोशी का धंधा चला रहे हैं और इनका बहुत लंबा नेटवर्क है इन सेंटरों में रईस जादे सुरा और सुंदरी का शौक पूरा करने के साथ साथ ड्रग्स का भी इस्तेमाल करने के लिए रोज जुटते है। और यही नहीं इन स्पा सैंटरो मैं अपराधी छवि के लोगों का आना जाना भी लगा रहता है हालांकि पिछले दिनों प्रशासन ने कुछ स्पा सेंटरों में औचक छापे की कार्रवाई का अभियान चलाया था लेकिन अब लगता है कि मानो उन्हें फिर से स्पा सेंटरों के मालिकों को अनैतिक काम की पूरी छूट मिल गई हो हालत यह है कि देर रात जीवनदीप नर्सिंग होम मोड़ एवं रिंग रोड पर बात विवाद होते रहते हैं जिससे बड़ी घटना की आशंका हमेशा बनी रहती है
मिगलानी ने कहा कि आवास विकास कालोनी सभ्रांत रिहायशी कालोनी मानी जाती हैं यहां पर कई शिक्षण संस्थान चल रहे हैं और कई पीजी भी संचालित हो रहे हैं इनमें बाहर से आकर शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चे भी हैं। स्पा सेंटर युवाओ का भविष्य बर्बाद कर सकते हैं। इन पर प्रशासन को सख्ती से अंकुश लगाना चाहिए। भाजपा नेता ने कहा कि स्पा सेंटर खोलने के लिए जो मानक हैं इन मानकों का अधिकांश स्पा सेंटरों और मसाज पार्लरों में पालन नहीं हो रहा है। पुलिस प्रशासन को इनके खिलाफ सख्त कदम उठाकर माहौल को खराब होने से रोकना चाहिए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments