

एफएनएन, रूद्रपुर : ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। युवती का शव घर पर फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वही 10 अप्रैल को युवती की मौसी ही सड़क हादसे में मौत के बाद परिजन उनके यहां चौथे की रस्म में गये हुए थे। जानकारी के अनुसार ट्रांजिट कैंप के जी ब्लॉक में रहने 26 वर्षीय ईतू राय का कुछ दिन पूर्व ही क्षेत्र के एक युवक के साथ रिश्ता तय हुआ था। जिसे लेकर परिवार के लोग बहुत खुश थे और उसकी तैयारियों में लगे हुए थे। इस खुशी में उस समय मातम छा गया। जब युवती की मौसी मिनाती विश्वास का इंदिरा चैक पर क्रेन की चपेट में आकर मृत्यु हो गई थी और परिवारवाले मौसी के चौथे की रस्म अदा करने गये हुए थे। युवती घर में अकेली थी। देर शाम जब परिवारवाले घर वापस आये तो उनके होश उड़ गये। जवान बेटी का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ था। युवती ने साड़ी का फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली थी। वही एक के बाद घर में दूसरी मौत से घर में कोहराम मच गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप विनोद फर्त्याल ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। मौत का सही कारण पीएम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा