एफएनएन, देहरादून: अब देश के किसी भी हिस्से के लोग चार धाम यात्रा कर सकेंगे। उत्तराखंड सरकार ने शर्तों के साथ देश के सभी राज्यों के लोगों को इसकी अनुमति दे दी है। सरकार की ओर से अब तक सिर्फ उत्तराखंड के लोगों को ही यात्रा की अनुमति थी। उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन ने कहा कि चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं को वेबसाइट पर आवेदन करना होगा। इसके बाद ही ई-पास जारी होगा। 72 घंटे के भीतर कराई गई कोरोना जांच की निगेटिव रिपोर्ट देने पर ही प्रदेश की सीमा के भीतर प्रवेश की अनुमति होगी। जांच रिपोर्ट आइसीएमआर की ओर से अधिकृत लैब की ही मान्य होगी। रिपोर्ट ई-पास के लिए आवेदन के साथ ही अपलोड करनी होगी। जिन्होंने 72 घंटे के भीतर कोरोना जांच न कराई हो, उन्हें गाइडलाइन के अनुरूप क्वारंटाइन होना होगा।
देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट है न
ई-पास के लिए चारधाम देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। अनुमति मिलने पर वेबसाइट से ही ई-पास डाउनलोड किया जा सकता है।