एफएनएन,रुद्रपुर : रुद्रपुर शहर बाइक चोरों के लिए मुफीद साबित हो रहा है, आए दिन शहर में जहां-तहां से बाइक चोर मोटरसाइकिल उड़ा रहे हैं और पुलिस सिर्फ मुकदमा दर्ज कर अपने कर्तव्यों से इतिश्री कर रही है। हालत यह हो गई है कि पिछले दो माह में अनेकों स्थानों से बाइक चोरी की जा चुकी हैं। गत दिवस भी शहर से बाइक चोरी हो गई है। दर्ज रिपोर्ट में वार्ड 7 रामपुरा निवासी मंगली पुत्री बाबूराम ने बताया कि अज्ञात चोरों ने घर के बाहर खड़ी बाइक संख्या यूके 0 सी वाय 1772 उड़ा ली। वही आवास विकास गदरपुर निवासी अमित पुत्र रामजतन ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि अज्ञात चोरों ने उसकी बाइक संख्या यूके 0 6 एच 10 24 उड़ा ली पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।