एफएनएन,रुद्रपुर : 1 मार्च को किसानों की महापंचायत किच्छा बाईपास रोड स्थित मोदी मैदान में होनी है, जिसकी तैयारियों का जायजा लेने किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष करमजीत सिंह पडडा वहां पहुंचे ।उन्होंने कहा कि महापंचायत के बाद यह मोदी मैदान नहीं बल्कि किसान मैदान के नाम से जाना जाएगा। उन्होंने कहा कि 3 माह से अधिक किसानों को आंदोलन करते हो गए हैं, लेकिन केंद्र सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंग रही। ऐसे में देश के किसानों का सरकार के प्रति रोष बढ़ता जा रहा है ।
उन्होंने कहा कि जब तक केंद्र सरकार तीनों कृषि बिल कानून वापस नहीं लेती ।तब तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि महापंचायत में 50,000 से अधिक किसानों के आने की संभावना है ।इसलिए गांधी पार्क की जगह इस मैदान में महापंचायत की जा रही है। किसान नेता ने कहा इस महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत, गुरनाम सिंह चढूनी, दर्शन पाल सिंह सहित तमाम किसान नेता पहुंचेंगे।