एफएनएन,रुद्रपुर : रॉकेट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड पंतनगर कंपनी में मजदूरों का धरना प्रदर्शन सातवें दिन भी जारी रहा। उनका कहना था कि जिलाधिकारी के समक्ष बनाई गई प्रशासनिक कमेटी ने वादाखिलाफी की है।जिसके खिलाफ रॉकेट रिद्धि सिद्धि कर्मचारी संघ यूनियन कंपनी गेट पर यूनियन झंडे तले सांकेतिक ,शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन जारी रहा। कंपनी प्रबंधन ने यूनियन के साथ एक बार और वार्ता की,लेकिन प्रबंधन कोई हल निकालने को तैयार नहीं है ।
उन्होंने कहा कि इसलिए यूनियन के साथी 1 मार्च से हड़ताल पर चले जाएंगे। उन्होंने कहा कि 11 माह से मांग पत्र का समाधान ना होने के कारण यूनियन ने कई बार प्रबंधन की बात को माना । लेकिन प्रबंधन हठधर्मिता पर उतारू है । श्रमिकों ने कहा कि यूनियन द्वारा 11 माह से लंबित समझौते पर सर्वमान्य सहमति से ही यह हड़ताल समाप्त होगी। नहीं तो सभी श्रमिक यूनियन अपना आंदोलन और तेज कर देंगे । इस दौरान भास्कर उपाध्याय, अरुण कुमार सिंह, चंद्रशेखर वर्मा ,अवध किशोर चौबे, रवि गुप्ता, सरन कुमार यादव ,राजेश यादव, सुरेंद्र अधिकारी, राजेश्वर सिंह, देवेंद्र बोरा, मनोज मलारा, अनिल कुमार, रविंद्र सिंह ,बजरंग सिंह, राकेश यादव, अनिरुद्ध कुमार, नरेंद्र कुमार, आदि सदस्य मौजूद थे।