एफएनएन, रुद्रपुर : गत दिनों एक घर में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया। इस मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी क्षेत्र के ही रहने वाले थे। पुलिस ने दोनों से माल बरामद कर लिया । सीओ सिटी अमित कुमार ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि ट्रांजिट कैंप निवासी आलोक रंजन कुछ समय पूर्व अपने गांव मोतिहारी बिहार में अपने लड़के का इलाज कराने गया था ।

जब वापस आया तो पता चला घर में रखी स्कूटी, दो कंगन ,कान की बाली ,गले की चैन आदि सामान चोर उड़ा कर ले गए ,सूचना मिलने पर पुलिस में मामला दर्ज किया ,कैंप पुलिस ने गत दिवस शिव नगर तिराहे से खेड़ा निवासी राजू सरकार और सूरज चौहान को चोरी की स्कूटी के साथ गिरफ्तार कर लिया, तलाशी लेने पर कुछ चोरी का सामान उनके पास बरामद हुआ और उनकी निशानदेही पर एक गैस सिलेंडर एक एलईडी राजू सरकार के घर से पुलिस ने बरामद कर ली ,पुलिस टीम ने एसओ विनोद सिंह ,एसआई कौशल भाकुनी ,अर्जुन गिरी, विजय सिंह ,कांस्टेबल राकेश खेतवाल, दीपेंद्र सिंह ,जय कुमार, नीरज शुक्ला ,दिनेश चंद्र और नरेश जोशी शामिल थे।






