एफएनएन, रुद्रपुर : युवतियों से छेड़छाड़ करने और विरोध जताने पर मारपीट करने पर पुलिस ने आधा दर्जन युवकों के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। कैनाल कॉलोनी किच्छा रोड, रुुद्रपुर निवासी एक महिला ने बताया कि उसकी दो पुत्रियां और 2 पुत्र हैं ।मोहल्ले के ही राजा, अमर, संजय, शिवम, सागर और गोपाल आए दिन उसकी पुत्रियों से छेड़छाड़ करते रहते थे।
जब परिजनों ने विरोध जताया तो उक्त युवक रंजिश रखने लगे और एक दिन उसके घर में घुस आए तथा उसके परिजनों से जमकर मारपीट की । शोर-शराबा होने पर सभी आरोपी फरार हो गए। महिला ने मामले की तहरीर पुलिस को दी ।
लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। मजबूरन महिला ने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया।