- हर मौसम में हमला करने में सक्षम
एफएनएन, नई दिल्ली : अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद जो बाइडेन ने भारत की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ाया है और सबसे अत्याधुनिक युद्धक विमान एफ-15ईएक्स देने की मंजूरी दे दी है और भारतीय वायु सेना को जल्द ही अमेरिका का सबसे अत्याधुनिक युद्धक विमान एफ-15ईएक्स मिल सकता है।
बोइंग इंटरनेशनल ने की पुष्टि
बोइंग इंटरनेशनल सेल्स ऐंड इंडस्ट्रियल पार्टनरशिप्स की उपाध्यक्ष मारिया एच लैने ने इस बात की पुष्टि की। उन्होंने बताया, ‘भारत और अमेरिका की सरकारों के बीच चर्चा हुई. दोनों देशों की वायु सेनाओं ने एफ-15ईएक्स के बारे में सूचनाओं का आदान-प्रदान किया। ‘ उन्होंने आगे कहा, ‘अमेरिकी सरकार ने भारत को एफ-15ईएक्स विमान देने के हमारे लाइसेंस संबंधी अनुरोध को स्वीकार कर लिया है.’ बोइंग ने अपने बयान में कहा, ‘अगले हफ्ते बेंगलुरु में शुरू हो रहे एयरो इंडिया 2021 में एफ-15ईएक्स विमान को प्रदर्शित किया जाएगा।’ बता दें कि रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन यानी डीआरडीओ की ओर से आयोजित होने जा रहे इस एयर शो अमेरिकी बमवर्षक विमान बी-1बी लांसर भी दर्शकों का रोमांच बढ़ाएगा.’
हर मौसम में हमला करने में सक्षम
रिपोर्ट के अनुसार, एफ-15ईएक्स विमान एफ-15 विमानों की सीरीज का अपग्रेडेड वर्जन है। यह बहुउद्देश्यीय विमान हर मौसम में मार करने में सक्षम है. दिन हो या रात हर समय उड़ान भरने और दुश्मन को निशाना बनाने की कम्बैट क्षमताओं से लैस है।