Monday, August 4, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यदिल्लीमाननीयों की थाली हुई महंगी, जानिए पार्लियामेंट की कैंटीन के नए रेट

माननीयों की थाली हुई महंगी, जानिए पार्लियामेंट की कैंटीन के नए रेट

एफएनएन, दिल्ली : आप अबतक सुनते आए हैं कि संसद की कैन्टीन में माननीय बेहद सस्ती कीमत पर व्यंजनों का लुत्फ लेते हैं, लेकिन अब यह बदलने जा रहा है। संसद की कैन्टीन की रेट अब तीन गुना महंगी हो गई है। 29 जनवरी से संसद का बजट सत्र शुरू हो रहा है, इसके पहले संसद भवन स्थित कैन्टीन 27 जनवरी से शुरू हो जाएगी। लोकसभा सचिवालय ने कैन्टीन का मेन्यू जारी करते हुए बताया कि संसद कैन्टीन में मिलने वाली सब्सिडी पूरी तरह खत्म कर दी गई है। इसबार कैन्टीन में बहुत से बदलाव देखने को मिलेंगे। संसद की कैंटीन में सब्सिडी खत्म होने के बाद पहली बार ITDC इसे संचालित करेगा। इससे 8 करोड़ रुपये की बचत होगी।

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने घोषणा की थी बजट सत्र से कैंटीन में सब्सिडी को खत्म किया जा रहा है। इससे संसद की कैंटीन में खाना महंगा हो जाएगा। कैंटीन में मिलने वाली सब्सिडी सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुई थी। कैन्टीन में सब्सिडी खत्म करने के लिए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सुझाव दिया था। सभी पार्टियों ने इस मसले पर सहमति जताई थी। संसद की कैंटीन में सब्सिडी को पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है। लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला ने पिछले मंगलवार को ये जानकारी दी थी। अब कैन्टीन में खाना महंगा हो जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments